अशोक जुनेजा बनाए गए नए डीजीपी

Ashok Juneja, IPS, Director General of Police, Chhattisgarh, Durgesh Madhav Awasthi, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्री अशोक जुनेजा भापुसे (1989) को छत्तीसगढ़ का पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, वे दुर्गेश माधव अवस्थी का स्थान लेंगे। जारी आदेश के मुताबिक डीएम अवस्थी भापुसे (1986) पुलिस महानिदेशक छग एवं अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन छग रायपुर को महानिदेशक राज्य पुलिस अकादमी छग रायपुर के पद पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी रुप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है। वहीं अशोक जुनेजा भापुसे (1989) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन / एसआईबी एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, छसबल तथा एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार रायपुर को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रुप से पुलिस महानिदेशक छग (पुलिस बल प्रमुख) का चालू कार्यभार सौंपा गया है। उक्त आदेश पर विधिवत समन्वय में अनुमोदन प्राप्त है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने 9 नवंबर को गृह विभाग की आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों के सामने नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने चिटफंड कंपनियों के फरार संचालकों पर धीमी कार्रवाई को लेकर गहरी नाराजगी भी जताई और आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।

Category