बेसहारों हेतु वक्ता मंच की रात्रिभोजन योजना का दूसरा दिन:जरूरतमंदों ने लाभ उठाया

Frustrated, sleeping on pavement, poor destitute, social organization speaker forum, dinner arrangement, Rajesh Parate, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) निराश्रितों,फुटपाथ पर सोनेवालों,बेसहारा गरीबो हेतु सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा 16 दिसंबर से आरम्भ रात्रि भोजन व्यवस्था के दूसरे दिन आज 17 दिसंबर को आमापारा,लाखे नगर एवं बूढ़ापारा क्ष्रेत्र में सैकड़ो जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट,पानी व मास्क प्रदान किये गये।

Image removed.

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि राजधानी में सैकड़ो लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारते है।ऐसे व्यक्तियों के लिए ताजा,गरम ,स्वच्छ व पौष्टिक भोजन,साफ पानी,मास्क व आवश्यकतानुसार कंबल व अन्य सामग्री प्रदान करने का जिम्मा वक्ता मंच ने लिया है।मंच का उद्देश्य भूखों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है और राजधानी के वरिष्ठ समाज सेवियों के सहयोग से यह सेवा कार्य जारी है।

Image removed.

वक्ता मंच के वालंटियर्स रात 10 बजे के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में घूमते है और भूखे व उदास चेहरों को तलाशकर उन्हें रोटी,चावल,दाल, सब्जी से भरा गर्मागर्म भोजन पैकेट प्रदान करते है।इससे सामनेवाले के चेहरे पर मुस्कान व संतुष्टि का जो भाव उभरकर आता है वही मंच के सदस्यों के लिए उपलब्धि है।रात्रि भोजन की यह व्यवस्था "हमारे शहर में कोई भूखा न सोये"इस ध्येय को लेकर आरम्भ की गई है।इस सेवा कार्य मे नये लोग,नये संगठन एवं सेवाभावी नागरिक स्वेच्छा से जुड़ते जा रहे है।अपने लिए तो सब जीते है,लेकिन दूसरों के लिए जीने का कार्य इस अभियान से सीखने को मिल रहा है।रात को गरम गरम भोजन के बॉक्स लेकर घूमनेवाले नौजवानों की टोली सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और जन मानस स्वत:स्फूर्त रूप से इस टोली की नेक पहल से जुड़ते जा रहे है।राजधानी से आरम्भ हुए इस अभियान की शीघ्र ही आसपास के शहरों में विस्तारित किये जाने की योजना है।

Image removed.

17 दिसंबर को अभियान के दूसरे दिन राजेश पराते,शुभम साहू,हेमलाल पटेल,दुष्यंत साहू, संतोष धीवर, दुष्यन्त साहू, मनीष पटेल, दुर्गेश साहू, वीरेंद्र पटेल , बृजराज धीवर, भूपेंद्र बाघमार द्वारा वितरण कार्य सम्पन्न हुआ।वक्ता मंच द्वारा आगामी 1 माह तक प्रति रात्रि शहर के फुटपाथों पर यह कार्यक्रम जारी रखने की घोषणा की गई है।

Image removed.Image removed.Image removed.