रात्रि भोजन व्यवस्था

रायपुर (khabargali) निराश्रितों,फुटपाथ पर सोनेवालों,बेसहारा गरीबो हेतु सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा 16 दिसंबर से आरम्भ रात्रि भोजन व्यवस्था के दूसरे दिन आज 17 दिसंबर को आमापारा,लाखे नगर एवं बूढ़ापारा क्ष्रेत्र में सैकड़ो जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट,पानी व मास्क प्रदान किये गये।