बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ भी नहीं,पूरी तरह निराशाजनक : भूपेश बघेल

Union Budget, Chief Minister Bhupesh Baghel, disappointing, Chhattisgarh

रायपुर (khabargali) केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे पूरी तरह दिशाहीन बताया है। कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में कुछ भी अलग प्रावधान नहीं किया गया है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली केंद्र सरकार ने इस बजट में किसानों का ख्याल नहीं रखा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 100 स्मार्ट सिटी के बारे में इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बघेल ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए बजट में कुछ भी नहीं है। देश की आधी आबादी को बजट में उपेक्षित रखा गया है । वहीं युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है। उन्होंने कहा बजट में छत्तीसगढ़ के खाते में कुछ नहीं मिला, यह काफी निराशाजनक हैं।

उन्होंने कहा केंद्र सरकार के युवाओं के रोजगार को लेकर काफी बात करती है लेकिन बजट में कोई नई बात नहीं कही गई है। केंद्र सरकार के ऑर्गेनिक खेती की दिशा में बढऩे को मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ सरकार का अनुसरण कर रहे हैं, इसके लिए धन्यवाद।

Category