बलौदाबाजार में तीन लोगों की मौत, सड़क किनारे टहलते समय हुआ हादसा

बलौदाबाजार में तीन लोगों की मौत, सड़क किनारे टहलते समय हुआ हादसा खबरगली Three people died in Balodabazar, accident happened while walking on the roadside cg news cg big news latest news cg accident news cg big news latest news khabargali

बलौदाबाजार (khabargali) सेमराडीह के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुखद हादसे में तीनों की मौत हो गई। मरने वालों में ढाई साल का एक बच्चा भी है। बता दें कि नए साल के अभी 12 दिन ही बीते हैं और जिले ने तीन बड़े सड़क हादसे देख लिए। इससे पहले न्यू ईयर की शाम ट्रक की तेज रफ्तार ने तीन दोस्तों की जान ले ली। वहीं सड़कों के किनारे अवैध पार्किंग के चलते हफ्तेभर पहले ही एक ट्रेलर से टकराकरी ऑयल टैंकर फट गया। अंदर बैठे तीनों लोग जिंदा जलकर मर गए थे। 

सड़क किनारे टहलते समय हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे हुआ। पलारी-सुहेला थाना बॉर्डर पर सेमराडीह में कुकुरदीह सीमेंट प्लांट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया। इनमें से दो लोग सड़क किनारे टहल रहे थे। जबकि, ढाई साल का शिवम रजक पास ही खेल रहा था। आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक, रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ट्रक से पूरी तरह नियंत्रण खो बैठा था। 

एक्सीडेंट के तुरंत बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। इधर, देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर बलौदाबाजार से सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। अफसरों ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त कर विवेचना शुरू कर दी है।
 

Category