बोरियाकला दिपावली के अवसर पर हुआ अखाड़ा का आयोजन

Raipur, Boriyakala Village, Deepawali, Akhara, Former MLA Nandkumar Sahu, Nande Bhaiya ,, Chhattisgarh Revolution Army, Khabargali,

रायपुर (khabargali) रायपुर के ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के बोरियाकला गाँव में दिपावली के अवसर पर अखाड़ा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नंदकुमार साहू जी (नंदे भईया), छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रायपुर के सेनानी और गाँव वालों ने मिलकर अखाड़ा का प्रदर्शन कर रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। नंदकुमार साहू जी बताया कि पहले तीज-त्यौहारों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन गाँव-गाँव म होता रहा है। लेकिन विगत कुछ वर्षों में हमारे पारंपरिक कार्यक्रमों में कमी देखने को मिला है। हम उसी परंपरा को जीवित रखने हमारे गाँव में त्यौहारों में कुछ न कुछ कार्यक्रम जैसे पंथी, अखाड़ा व अन्य लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं, जिससे कि हमारी पीढ़ी अपनी लोकसांस्कृतिक परंपराओं को जानें और आगे इसे सुचारू रूप से निर्वहन कर सके। आज के अखाड़ा कार्यक्रम में गाँव के ही एवं सरोरा से आए अखाड़ा दल ने हिस्सा लिए जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कलाओं से उपस्थित गाँव वालों को मंत्र मुग्ध कर दिया।