भिलाई की पूजा को मिला तेजस्विनी सम्मान

अंतरराष्ट्रीय तेजस्विनी महिला सम्मान  ,  दिल्ली के होटल ग्रीन अर्थ, भिलाई , समाजसेवी शक्ति सिद्ध सोशल वेलफेयर सोसायटी , संस्थापिका पूजा शर्मा को भी तेजस्विनी सम्मान से नवाजा , ख़बरगली, International Tejaswini Mahila Samman, Delhi's Hotel Green Earth, Bhilai, social worker Shakti Siddha Social Welfare Society, founder Pooja Sharma was also awarded Tejaswini Samman, Khabargali

भिलाई (khabargali) अंतरराष्ट्रीय तेजस्विनी महिला सम्मान का आयोजन दिल्ली के होटल ग्रीन अर्थ में किया गया। इसमें भिलाई की सक्रिय समाजसेवी शक्ति सिद्ध सोशल वेलफेयर सोसायटी की संस्थापिका पूजा शर्मा को भी तेजस्विनी सम्मान से नवाजा गया। अंतर्राष्ट्रीय तेजस्विनी सम्मान का आयोजन विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों की महिलाओं के साथ अप्रवासी भारतीय महिलाओ को भी उनके विशेष कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान उड़ीसा, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब से आईं महिलाओं के अलावा कनाडा, दुबई व आस्ट्रेलिया की महिलाओं को भी सम्मानित किया गया, जो होटल बिजनेस, पैरा ओलंपिक, फ़ैशन वर्ल्ड, लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हैं। छत्तीसगढ़ के भिलाई की पूजा शर्मा सामाजिक गतिविधियों के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर अपने प्रखर विचार के लिए चर्चित रही हैं।