BREAKING NEWS : रायपुर में 2 लाख प्रतिबंधित नशीले टैबलेट के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार

Banned narcotic tablet, narcotic drug, Superintendent of Police Prashant Agarwal, Alprazolam, Spasmon, Narcotics Act, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) हाल में कॉलेक्टरों और एसपी कॉन्फ्रेंस में नशे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद प्रदेश भर की पुलिस एक्टिव मोड पर है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज ही नशीली दवाओं का भारी स्टॉक आज पुलिस के हाथ लग गया, जिसकी जांच के दौरान 6 लोग पुलिस की पकड़ में आ गए।

दुपहिया वाहनों में ग्राहकों की तलाश कर रहे थे नशे के सौदागर

 मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चैक क्षेत्रांतर्गत स्थित मुकुट नगर पास अलग-अलग दोपहिया वाहनों में सवार दो व्यक्ति अपने पास बैग में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है और बिक्री करने कि फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। जिसके बाद थाना प्रभारी आजाद चैक के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए दोपहिया वाहनों एवं हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की एवं जे. भास्कर राव निवासी रायपुर का होना बताया।

नशीली दवाओं का नहीं था कोई दस्तावेज

टीम के सदस्यों द्वारा दोनों व्यक्तियों के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त टेबलेट रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उनके द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्ट्रीप में रखें कुल 120 नग अल्प्राजोलम एवं 144 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438 तथा एवेंजर वाहन क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316 वाहन जप्त किया गया।

...फिर मिला बड़ा स्टॉक

Banned narcotic tablet, narcotic drug, Superintendent of Police Prashant Agarwal, Alprazolam, Spasmon, Narcotics Act, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 गिरफ्तार आरोपी कियाजुद्दीन खान उर्फ विक्की एवं जे. भास्कर राव से घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा रवन्द्रि गोयल नामक व्यक्ति द्वारा अपने आई-20 वाहन क्रमांक सी जी 04 के जे 8707 में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखकर बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के निशानदेही पर आई-20 कार को चिन्हांकित किया गया। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिससे पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रविन्द्र गोयल निवासी रायपुर का होना बताया तथा टीम के सदस्यों द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर 01 कार्टून में स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशाली टेबलेट रखा होना पाया गया, जिस पर आरोपी रविन्द्र गोयल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 14,440 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टैबलेट तथा प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बिक्री हेतु प्रयुक्त आई-20 कार क्रमांक सी जी 04 के जे 8707 को जप्त किया गया।

दवाओं के विक्रेता तक पहुंची पुलिस

आरोपी रविन्द्र गोयल से पूछताछ करने पर उसके द्वारा पाटन दुर्ग निवासी मुकेश साहू द्वारा उसे प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाना बताया गया। जिस पर आरोपी रविन्द्र गोयल के निशानदेही पर पाटन निवासी मुकेश साहू को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 कार्टून में कुल 28,880 नग स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टैबलेट जप्त किया गया। उसके द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतिबंधित नशीली टैबलेट उसे पण्डरी रायपुर निवासी मोह. हसन एवं उसके पुत्र साहिल हसन के द्वारा बिक्री हेतु उपलब्ध कराया जाता है, जिसे वह उनसे प्राप्त कर आरोपी रविन्द्र गोयल को उपलब्ध कराता था जिस पर आरोपी मुकेश साहू के निशानदेही पर आरोपी मोह. हसन एवं उसके पुत्र साहिल हसन को भी गिरफ्तार उनके कब्जे से 08 कार्टून में स्पास्मों एवं 01 कार्टून में अल्प्राजोलम कुल 1,13,944 नग स्पास्मों एवं 41,600 नग अल्प्राजोलम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1,57,408 नग स्पास्मों एवं 41,720 नग अल्प्राजोलम नामक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट कीमती लगभग 12,00,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आई 20 क्रमांक सीजी 04 के जे 8707, बुलेट क्रमांक सी जी 04 एल आर 3438 एवं एवेंजर क्रमांक सी जी 04 एम सी 3316 कीमती लगभग 8 लाख रूपये जुमला कीमती लगभग 20 लाख रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चैक में 306/22 धारा 22(बी), 22(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Category