चक्रधर समारोह में रायपुर की अंजली शर्मा ने दी प्रस्तुति

Anjali Sharma, Kathak dance, Chakradhar Festival, Devi Stuti, Teen Taal, Kathak dance in Lucknow Gharana, 38th Chakradhar Festival of Yagarh, Miss Beauty Icon of India, Music Emperor Maharaja Chakradhar Singh, Chhattisgarh, Khabargali

अनेक नृत्य स्पर्धाओं में पुरस्कार के साथ मिस छत्तीसगढ़ और मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं अंजलि

रायपुर (khabargali) इस बार विश्व विख्यात रायगढ़ में होने वाले चक्रधर समारोह में देश और विदेश के कलाकारों के साथ रायपुर की अंजली शर्मा के कत्थक नृत्य को भी शामिल किया गया है. इस आयोजन में देश विदेश के अनेक कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं. रायपुर की अंजली शर्मा ने इस समारोह में देवी स्तुति, तीन ताल, लखनउ घराना में कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. अंजली की प्रस्तुति समारोह के पहले दिन यानी 19 सितंबर को हुई । इस वर्ष देवास, भोपाल, बिलासपुर,खैरागढ़, रायगढ़ के साथ रायपुर की अंजली शर्मा को शामिल किया गया है.

Anjali Sharma, Kathak dance, Chakradhar Festival, Devi Stuti, Teen Taal, Kathak dance in Lucknow Gharana, 38th Chakradhar Festival of Yagarh, Miss Beauty Icon of India, Music Emperor Maharaja Chakradhar Singh, Chhattisgarh, Khabargali

उल्लेखनीय है कि अंजली शर्मा ने खैरागढ़ से कत्थक में डिप्लोमा किया है और पिछले 12 वर्षों से इस विधा के प्रति समर्पित है। देश के विभिन्न हिस्सों में अंजली प्रस्तुती दे चुकी है और अनेक नृत्य स्पर्धाओं में अनेक पुरस्कार भी जीते हैं. इसके अलावा अंजली 2020 में मिस छत्तीसगढ़ का खिताब प्राप्त कर चुकी हैं और 2021 में उन्हें मिस ब्यूटी आइकन आॅफ इंडिया का खिताब भी प्राप्त हुआ है. अंजली ने पिछले दिनों संस्कृति विभाग के पावस प्रसंग में भी प्रस्तुती दी थी जिसे काफी सराह गया था. वे प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट और कार्टून वॉच के संपादक की सुपुत्री हैं.

ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ का यह 38वां चक्रधर समारोह है. यह संगीत सम्राट महाराजा चक्रधर सिंह की स्मृति में उनके सांस्कृतिक, साहित्य और कला को अक्षुण रखने के उद्देश्य से किया जाता है. आज यह समारोह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुका है.