छत्तीसगढ़ में बारहवीं की परीक्षा स्थगित, दसवीं की रद्द

Chhattisgarh, Twelfth examination postponed, Tenth canceled, Education Minister Premasai Tekam, Khabargali

रायपुर (khabargali). छत्तीसगढ़ शासन ने अब 12 वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी है वहीं दसवीं बोर्ड की की परीक्षा रद्द कर दी हैं. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब प्रदेश में 10 वीं के बाद 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गईं हैं, 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से होने वाली थी. शिक्षा विभाग द्वारा शीघ्र ही आदेश जारी होगा.

प्रदेश में 10वीं में चार लाख 61 हजार और 12वीं दो लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके पहले राज्य शासन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी थी, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से होने वाली थी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी. परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा.प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है.

Category