छत्तीसगढ़ में भी तीन जनवरी से 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका

Children's corona vaccination, Kovin App, Prime Minister Narendra Modi, Chhattisgarh, Khabargali

1 जनवरी से कराना होगा कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन

रायपुर (khabargali) देश में बच्चों के कोरोना टीकाकरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण का ऐलान किया था। यह टीकाकरण 3 जनवरी 2022 से पूरे देश में शुरु हो जाएगा। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में भी 30 लाख से अधिक 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा। टीकाकरण से पहले बच्चों को कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है क्योंकि इससे पता चल सकेगा कि कितने बच्चों का टीकाकरण रोजाना हो रहा है। कल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र सरकार राज्य सरकारों को जानकारी देंगे कि कौन सा टीका बच्चों को लगेगा।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शून्य से 18 आयु के करीब एक करोड़ बच्चे और किशोर शामिल हैं। इसमें से 15 से 18 आयु के 25 से 30 लाख किशोर होने की बात सामने आ रही है, जिनका टीकाकरण तीन जनवरी से देश के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ में भी शुरु हो जाएगा। इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ अन्य राज्य सरकारों को भेज दी है। लेकिन कौन सा टीका लगाय जाएगा इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने नहीं दी है। इसके लिए 28 दिसंबर को केंद्र सरकार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य सरकारों को जानकारी देंगे। सरकार ने बच्चों को लगने वाले टीकाकरण अभियान की तैयारी अभी से शुरु कर दी है, क्योंकि पहले ही अलग-अलग सेंटरों में बड़ों का टीकाकरण किया जा रहा है। वह प्रभावित न हो इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में ही बच्चों का टीकाकरण करने के बारे में सोच रही है, लेकिन अभी केंद्र सरकार की ओर से कोई भी गाइड लाइन जारी नहीं हुई है, गाइड जारी होने के बाद राज्य सरकार बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरु कर देगा। लेकिन टीकाकरण से पहले इन बच्चों को कोविन ऐप में रजिस्ट्रेशन कराना होगा क्योंकि छत्तीसगढ़ में कितने बच्चों को टीका लगा है यह पता केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकारों को भी पता लग सकें और टीकाकरण अभियान को और तेजी दिया जा सकें।