छत्तीसगढ़ में शराब होगी मंहगी

Liquor will be expensive in Chhattisgarh, Liquor lovers, Bhupesh cabinet, Revenue, Excise, Khabargali

5600 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा राज्य सरकार ने

रायपुर (khabargali) मदिरा प्रेमियों को अब शराब खरीदने अतिरिक्त खर्च करना होगा . भूपेश कैबिनेट में आज लिए फैसले के चलते राज्य शासन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में शराब बिक्री से करीब 5600 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है. ‘अतिरिक्त आबकारी शुल्क’ में वृद्धि किए जाने से देशी मदिरा की कीमत 5 से 10 रुपए तक तथा अंग्रेजी मदिरा 10 से 12 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी.

Category