छत्तीसगढिय़ा बेटी चंद्रकला लगातार 8 घंटा तैर कर बनाएगी गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड

Chandrakala Ojha, Chhattisgarhian daughter, will make Golden Book of World Record by swimming continuously for 8 hours, Khel Gaon, Purai, Bhilai, Dongia Talab, Floating Wings Swimming Academy, Purai, Instructor Om Ojha, news, khabargali

अपने गाँव पुरई के ही डोंगिया तालाब में लगातार आठ घंटे तैर कर रचेगी इतिहास

भिलाई/उतई (khabargali) खेल गांव के नाम से विख्यात पुरई की 15 वर्षीय चंद्रकला ओझा गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने दावा करेगी। इसके लिए वह गांव के ही डोंगिया तालाब में लगातार आठ घंटे तैरेगी। इसके लिए अभी से चंद्रकला ने तैयारी शुरू कर दी है। उसने गांव के तालाब में तैराकी का अभ्यास कर बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके बूते उन्हें साई (भारतीय खेल प्राधिकरण) में प्रशिक्षण के लिए चयन हो पाया था। इसी छोटे से गांव की गरीब परिवार की बच्ची चंद्रकला ओझा कीर्तिमान रचने मेहनत कर रही है। वह नौ अप्रैल को सुबह पांच से दोपहर एक बजे तक लगातार आठ घंटे तैरकर गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने दावा करेगी।

फ्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी पुरई के प्रशिक्षक ओम ओझा ने बताया कि गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम शामिल कराने जी तोड़ मेहनत कर रही। वह बीते कई महीनों से प्रतिदिन कई घंटे लगातार अभ्यास कर रही है। क्लब के अध्यक्ष दिवाकर गायकवाड ने कहा कि पुरई के बच्चों कई स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। क्लब के संरक्षक हर्ष साहू ने कहा कि चंद्रकला ओझा की मेहनत रंग लाएगी।

Category