छत्तीसगढ़िया सैंड आर्टिस्ट हेमचंद साहू ने अपनी कला द्वारा की शिव आराधना

Shivling, Worship of Lord Shiva, Sawan, Chhattisgarhia sand artist Hemchand Sahu, Tamasivani, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) रविवार से भगवान शिव की आराधना का विशेष सावन माह शुरू हो गया है और आज पहला सोमवार है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के पहले सैंड आर्टिस्ट राजधानी से 40 किमी दूर बसे गांव तामासिवनी के हेमचंद साहू ने रेत कला से एक विशाल शिवलिंग और उस पर भगवान शिव की आकर्षक छवि उभेरी है। अपनी कला से काफी प्रसिद्ध होते जा रहे है हेमचंद भले ही अपनी आर्थिक स्थिति के खराब होने से दुःखी है पर अपनी कला को लेकर तटस्थ हैं और लगातार सामायिक विषयों पर अपनी रेत कला का प्रदर्शन करते रहते हैं।

Shivling, Worship of Lord Shiva, Sawan, Chhattisgarhia sand artist Hemchand Sahu, Tamasivani, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category