देवी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन की आकर्षक प्रस्तुति सोमवार को मुक्ताकाश मंच में

An attractive presentation of the life of Devi Ahilyabai Holkar on Monday at the Open Air Stage, cultural evening Kalanjali Indore's famous dance-drama, the saga of bravery of Devi Ahilyabai Holkar, organizing committee Cosmic Creation and Maharashtra Mandal, Sanjay Joshi program coordinator, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर के दर्शकों के लिए बड़ा अवसर,  इंदौर से रायपुर पहुंची कलाकारों की टीम

रायपुर (खबरगली) लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित इंदौर की सुप्रसिद्ध संगीतमय नृत्य -नाटिका कलांजलि का भव्य मंचन सोमवार,10 मार्च को संध्या 6 :30 बजे से मुक्ताकाश मंच संस्कृति विभाग परिसर राजभवन के पास रायपुर में होने जा रहा है । भव्य सांस्कृतिक संध्या कलांजलि इंदौर की सुप्रसिद्ध नृत्य-नाटिका देवी अहिल्याबाई होलकर की शौर्य गाथा, उनके सामाजिक कार्यों को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत करेंगी। एक घंटे की इस नृत्य- नाटिका में अहिल्याबाई के जीवन के हर पहलू को दिखाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। वहीं रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ला और महाराष्ट्र मंडल रायपुर के अध्यक्ष अजय मधुकर काले उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति कॉस्मिक क्रियेशन एवं महाराष्ट्र मंडल ने सभी को सपरिवार आयोजन में शामिल होकर देवी अहिल्याबाई की शौर्य गाथा व सामाजिक कार्यों को समझने और अपने जीवन में आत्मसात करने की अपील की है।