organizing committee Cosmic Creation and Maharashtra Mandal

रायपुर के दर्शकों के लिए बड़ा अवसर,  इंदौर से रायपुर पहुंची कलाकारों की टीम

रायपुर (खबरगली) लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित इंदौर की सुप्रसिद्ध संगीतमय नृत्य -नाटिका कलांजलि का भव्य मंचन सोमवार,10 मार्च को संध्या 6 :30 बजे से मुक्ताकाश मंच संस्कृति विभाग परिसर राजभवन के पास रायपुर में होने जा रहा है । भव्य सांस्कृतिक संध्या कलांजलि इंदौर की सुप्रसिद्ध नृत्य-नाटिका देवी अहिल्याबाई होलकर की शौर्य गाथा, उनके सामाजिक कार्यों को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत करेंगी। एक घंटे की इस नृत्य- नाटिका में अहिल्याबाई के जीवन के हर पहलू को दिखाया ज