दो अलग-अलग जिलों में हुई नक्सली वारदात में एक जवान शहीद,विधायक चंदन कश्यप थे निशाने पर

Encounter between jawans and Maoists, Narayanpur, MLA Chandan Kashyap, Naxalite attack, Khabargali,

विधायक का आज तय था दौरा, उससे पहले शुरू हो गई मुठभेड़, फायरिंग अब भी जारी

नारायणपुर (khabargali) माओवादियों ने आज फिर सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमले की पहल की है। करीब पौन घंटे से नारायणपुर में सुरक्षाबल के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का इस इलाके में आज दौरा था। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मंगलवार को करीब आधे घंटे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में ITPB के एक जवान के शहीद होने और एक के घायल होने की सूचना है। हालांकि जवानों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, जिले में मुठभेड़ आमदई और शिव मंदिर के बीच चल रही है। पहले से घात लगाए नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ जारी होने के चलते आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। फिलहाल अफसर इस पर नजर बनाए हुए हैं।

इसी इलाके में 20 दिन पहले 14 मजदूरों को बनाया था बंधक

 नक्सलियों ने इसी इलाके में करीब 15-20 दिन पहले खदान में काम कर रहे 14 मजदूरों को बंधक बना लिया था। सूचना मिलने पर सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे थे। मुठभेड़ के बाद जवानों ने मजदूरों को मुक्त करा लिया था, लेकिन फायरिंग के दौरान नक्सलियों की गोली से एक सुपरवाइजर की मौत हो गई थी। इसके बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अब फिर वहीं मुठभेड़ हो रही है। वहीं दूसरी ओर सुकमा। वनांचल क्षेत्रों से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आ रही है।

Category