दुनिया के पहले नेता बने PM मोदी जिनके सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

Prime Minister Narendra Modi became the first leader of the world who has the most followers on social media, Instagram, Facebook, subscribers, YouTube channel, former Brazilian President Jair Bolsonaro, Khabargali.

पीएम मोदी के X पर 64 मिलियन , इंस्टाग्राम पर 82.7 मिलियन और फेसबुक पर 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं

YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स , सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं, इनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था, तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे

नई दिल्ली (khabargali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती जा रही है. वे पूरी दुनिया में पहले ऐसे नेता बन गए जिनके सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. जिनके यूट्यूब चैनल (PM Modi YouTube Channel) पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर हो चुके हैं. पीएम मोदी का नरेंद्र मोदी के नाम से यूट्यूब चैनल है. इस चैनल पर 4.5 बिलियन यानी 450 करोड़ व्यूज हो चुके हैं. इस महीने पीएम मोदी के यू-ट्यूब चैनल के कुल व्यूज 22.4 करोड़ है, जो एक रिकॉर्ड है. पिछले साल फरवरी में पीएम मोदी के चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई थी.

सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म की बात करें, तो यहां भी पीएम आगे हैं. पीएम मोदी के X (पहले ट्विटर) पर 64 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 82.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं फेसबुक पर पीएम मोदी के 48 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

PMO India के यूट्यूब चैनल पर 'मन की बात' को देखा गया 16 लाख बार

 पीएम मोदी के यू-ट्यूब चैनल पर सबसे पॉपुलर तीन वीडियोज हैं. इनके कुल व्यूज 175 मिलियन हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 2007 में अपना यू-ट्यूब चैनल शुरू किया था. तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मोदी को पब्लिक कम्युनिकेशन में सोशल मीडिया की ताकत को समझने के लिहाज से भारतीय राजनीति में अग्रणी माना जाता है.

योग विद मोदी' के भी 73,000 से अधिक सब्सक्राइबर

 प्रधानमंत्री से जुड़े यूट्यूब चैनल ‘योग विद मोदी' के भी 73,000 से अधिक सब्सक्राइबर हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के यू-ट्यूब चैनल के 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति

सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी के बाद दूसरे नंबर पर ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो हैं. इनके यू-ट्यूब चैनल पर 64 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की तीसरे नंबर पर आते हैं, उनके 11 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. बाइडेन के यू-ट्यूब चैनल पर 7,94,000 सब्सक्राइबर्स हैं.