धर्मान्तरण की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाने में हंगामा

Conversion, Old Basti Police Station, Bhatagaon, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) धर्मांतरण के कथित मामले को लेकर पुरानी बस्ती थाने में रविवार को जमकर हंगामा हो गया। बजरंग दल और एबीवीपी के लोग सूचना पाकर काफी बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। कुछ देर के लिए सड़क पर मजमा लग गया। इसके बाद पुलिस ने उन्हे दूर तक खदेड़ा,लेकिन वे लगातार नारेबाजी कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। भाटागांव इलाके में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने ईसाई संगठन के लोगों थाना बुलाया था। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां बजरंग दल और एबीवीपी के लोग पहुंच गए और थाने के अंदर घुसकर हाथापाई कर दी जिससे बवाल मच गया। दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। थाना प्रभारी के कक्ष के सामने ही अचानक यह घटना घटित हो गई। इस बीच समुदाय विशेष की कुछ महिलाएं भी पहुंच गई और उन्होने भी हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

इस संवेदनशील मामले की जैसे ही जानकारी हुई गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस थाना पहुंच गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के मुताबिक, पुरानी बस्ती थाना में एक पक्ष आवेदन देने के लिए आया था कि भांटागांव इलाके में जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। इस पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया था।इसी बीच दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचकर झूमाझटकी करने लगा। स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। पूरे मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Category