एक महीने बाद आएगी कोरोना की वैक्सीन !!

Corona virus, india khabargali

दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने वाले वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं

नई दिल्ली (khabargali) कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। हर दिन कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी से निजात पाने के लिए पूरी दुनिया भर के लोगों को इसकी वैक्सीन का इंतजार है। ताकि उनकी और उनके परिजनों को इस जानलेवा वायरस से निजात मिल सके। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन तैयार करने में लगे हैं। कई देशों में इसकी वैक्सीन बन चुकी है, जिनका ह्यूमन ट्रायल चल रहा है। कई वैक्सीन तो अंतिम चरण के ट्रायल में हैं। ट्रायल के दौरान सकारात्मक परिणाम आने से वैज्ञानिक उत्साहित भी हैं। अब तो लोगों को बस उम्मीद है कि जल्दी ही कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहीं से अच्छी खबर आ जाए।

बढ़ता जा रहा है संक्रमण

ज्ञात हो कि बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के करीब 36,000 नए मामले सामने आए हैं जो अब तक एक दिन में कोरोना केसों की सबसे बड़ी उछाल है। इसके अलावा बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 684 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से मौतें को मामले में भारत अब दुनिया में 8वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां कोरोना से अबतक 25,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ देखते ही देखते 10 लाख के आंकड़े को छू गया है।

Related Articles