एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना के लिए 4.64 करोड़ रुपए की स्वीकृति

Public Health Engineering Minister Guru Rudrakumar, pure drinking water supply in rural areas, Khabargali

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के निर्देश पर बालोद जिले में एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना के लिए 4.64 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु संचालित योजनाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है । इसी कड़ी में कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन जिला बालोद से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकासखंड के सुरसुली में एक करोड़ 5 लाख 52 हजार, गुंडरदेही विकासखण्ड के बघेली में 92 लाख 71 हजार, डौकीडीह में 87 लाख 5 हजार, किलेपार ग्राम पंचायत के हिरुखपरी-किलेपार में एक करोड़ 16 लाख 34 हजार और दनिया गांव में 62 लाख 79 हजार रुपये लागत की एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजना की स्वीकृति दी गई है।

Category