गौठानों में नलकूप खनन के लिए 13 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत

An amount of more than 13 lakhs has been approved for tubewell mining in Gauthans, Public Health Engineering Minister Guru Rudrakumar, Chhattisgarh,khabargali

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार निर्देशन पर गौठानों में बेहतर पेयजल व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में कोरबा जिले के 8 गौठान में नलकूप खनन के 13.84 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। जिसके तहत कोरबा जिले के कोरबा विकासखण्ड के ग्राम भैसमा, फुलसरी, करतला विकासखण्ड के ग्राम-कल्गामार, लबेद, लोटलोटा, पाली विकासखण्ड के ग्राम-रैनपुर तथा पोड़ीउपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम-बरपाली(तानाखार) और ग्राम-नवापारा-1 के गौठान में नलकूप खनन किया जाना है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत बने 785 गौठानों में पेयजल की निरंतरता को बनाए रखने के लिए नलकूप खनन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य में प्राथमिकता से संचालित नलजल योजना में अतिरिक्त स्त्रोत निर्माण के जरिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल की निरंतरता को बनाए रखने के लिए नलकूप खनन किए जा रहे हैं।

Category