गोपाल मंदिर के 29वें वार्षिकोत्सव पर पुरानी बस्ती में निकली 251 कलशों के साथ शोभायात्रा

Gopal mandir, raipur shrimad bhagwat katha khabargali

शुरू हुई भागवत कथा, पहले दिन गोकर्ण कथा का वर्णन किया गया

रायपुर (khabargali)पुरानी बस्ती स्थित श्रीराधाकृष्ण गोपाल मंदिर के 29वें वार्षिकोत्सव के पहले दिन पुरानी बस्ती में 251 कलशों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद वेदी पूजन किया गया। महंत गोपाल शरणदेव ने बताया कि 6 से 14 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दोपहर 12 से 3 बजे तक किया जा रहा है। कथा के पहले दिन गुरुवार को गोकर्ण की कथा का वर्णन किया गया। पं. रोहित पांडेय ने बताया कि सुबह 11 बजे कलश यात्रा बनिया पारा स्थित गोपाल मंदिर से शुरू होकर पंकज गार्डन होते हुए टूरी हटरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने से होकर पुन: गोपाल मंदिर पहुंची।

इस अवसर पर देवेंद्र पांडेय, अजय शरणदेव, गोपेश, मनीष शरणदेव, बृजेश शरणदेव, केशव शरणदेव आदि उपस्थित थे।

आज ( शुक्रवार ) का कार्यक्रम

शुक्रवार को सुबह 10 बजे हवन के बाद महंत गोपाल शरणदेव की ओर से कथा में परीक्षित जन्म, शुकदेव अवतार और वामन अवतार की कथाओं का वर्णन किया जाएगा।

Category