पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
पणजी (खबरगली) गोवा की राजधानी पणजी से 25 किमी दूर अरपोरा इलाके के फेमस नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ (Birch by Romeo Lane) में शनिवार देर रात सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 4 पर्यटक, 14 स्टाफ सदस्य और 7 अज्ञात शव शामिल हैं। कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। रात करीब 12 बजे हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया और कुछ ही मिनटों में आग क्लब के हर कोने में फैल गई। यह हादसा पर्यटन सीजन के चरम समय में हुआ, जिसने गोवा के नाइटलाइफ स्थलों की फायर सेफ्टी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
किचन से शुरू हुई आग, स्टाफ फंस गया
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर की किचन से भड़की, जहां सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। धमाका इतना तेज था कि आग तेजी से ऊपरी मंजिलों पर पहुंच गई, जहां पर्यटक डांस फ्लोर पर थे। ज्यादातर शव किचन एरिया से बरामद हुए, जबकि भागने की कोशिश में दो लोगों की मौत सीढ़ियों पर हो गई। क्लब की संकरी एंट्री-एग्जिट और धुएं की वजह से बचाव मुश्किल हो गया। चश्मदीदों ने बताया कि धमाके से पहले सब सामान्य था। पास के रेस्टोरेंट का सिक्योरिटी गार्ड बोला, “पहले लगा टायर फटने जैसा है, लेकिन आवाज इतनी जोरदार थी कि हम बाहर भागे। देखा तो क्लब आग की लपटों में लिपटा था।” एक स्थानीय निवासी ने कहा, “घर लौटते वक्त धमाका सुनाई दिया। एम्बुलेंस की सायरन गूंजने लगीं। पहुंचे तो धुआं इतना घना था कि अंदर घुसना नामुमकिन था। अंदर से चीखें आ रही थीं।” सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्लब पूरी तरह जलता दिख रहा है, और बाद में जली हुई इमारत के अवशेष नजर आ रहे हैं।
पूरी रात चला रेस्क्यू
फायर ब्रिगेड-पुलिस ने लड़ा जंग राहत और बचाव कार्य पूरी रात चला। फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत पहुंचे। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने कहा, “टीमें रातभर लगी रहीं। अब सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट होगा ताकि ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।” मृतकों की पहचान जारी है, और परिजनों को सूचना दी जा रही है। क्लब को सील कर दिया गया है, मालिकों से पूछताछ हो रही है।
फायर सेफ्टी उल्लंघन से लेकर रसायनों तक
जांच एजेंसियां अब सिलेंडर ब्लास्ट के अलावा पटाखों, सेलिब्रेशन रसायनों या अन्य कारणों की पड़ताल कर रही हैं। गोवा सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें फायर सेफ्टी मानकों, खतरनाक सामग्री भंडारण और बिल्डिंग नियमों का उल्लंघन जांचा जाएगा। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, “प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि क्लब ने फायर सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।” क्लब को पहले ही डिमोलिशन नोटिस मिल चुका था, क्योंकि यह साल्टपैन पर बना था।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति का शोक, मुआवजे का ऐलान
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर शोक व्यक्त किया: “अरपोरा अग्निकांड बेहद दुखद है। मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना। सीएम प्रमोद सावंत से बात की।” पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी संवेदना व्यक्त की: “पीड़ित परिवारों के प्रति हृदयाघात। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना।”
सीएम सावंत ने एक्स पर लिखा: “गोवा के लिए दुखद दिन। 23 लोगों की मौत। सभी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना। जांच के आदेश दिए हैं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं।” यह हादसा गोवा के पर्यटन उद्योग के लिए बड़ा झटका है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या सभी नाइटक्लबों में सख्त फायर सेफ्टी ऑडिट होगा? जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
- Log in to post comments