ग्रामीण अंचलों में पेयजल संबंधी कार्यों का हो रहा तेजी से विस्तार: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

Jal Jeevan Mission, Minister of Public Health Engineering and Village Industries, Guru Rudra Kumar, Pure Drinking Water, S.  light, news

7 अगस्त तक 3164 गांवों में 4052 योजनाओं के लिए लगभग 960.04 करोड़ रुपए के कुल 1727 कार्यादेश जारी

रायपुर (khabargali) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के निर्देशन में छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में पेयजल संबंधी कार्यों का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल की इस विषम परिस्थितियों में भी जल जीवन मिशन के कार्यों में तीव्रता आ रही है। इसके लिए विभागीय अधिकारी और मैदानी अमले का कार्य सराहनीय है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप राज्य में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन संचालक श्री एस. प्रकाश ने बताया कि छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न जिलों की जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के द्वारा 7 अगस्त तक 3164 गांवों में 4052 योजनाओं के लिए लगभग 960.04 करोड़ रुपए के कुल 1727 कार्यादेश जारी कर दिया गया है, जिसके तहत जिला राजनांदगांव में 170, धमतरी में 141, जांजगीर-चांपा में 118, कोरबा में 103, रायगढ़ में 96, सूरजपुर में 90, रायपुर में 87, बेमेतरा में 86, दुर्ग में 78, महासमुंद में 72, गरियाबंद में 70, अंबिकापुर में 65, जशपुर में 64, कांकेर में 60, मुंगेली में 51, बालोद में 45, बस्तर (जगदलपुर) में 44, बीजापुर में 44, कबीरधाम में 44, बलरामपुर में 43, बालौदाबाजार में 35, बिलासपुर में 26, कोरिया(बैकुण्ठपुर) में 26, कोण्डागांव में 23, नारायणपुर में 23, दंतेवाड़ा में 22 और सुकमा जिले में एक कार्यादेश जारी किया गया। जारी समस्त कार्यादेश में कुल 4 लाख 38 हजार 208 कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन (एचएफटीसी) स्थापित किया जाना है। इन सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग जिलों के जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा की जा रही है।

Category