अमेरिका (खबरगली) अमेरिका में भीषण सर्दी और बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचाई है। शक्तिशाली विंटर स्टॉर्म के कारण 14 राज्यों में अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों में भारी बर्फबारी, बर्फ जमने (आइसिंग) और शून्य से नीचे तापमान ने जनजीवन ठप कर दिया।
23 जनवरी को विकसित हुआ यह तूफान सप्ताहांत में बड़े इलाके में फैल गया। सड़कों पर जमी बर्फ से ट्रैफिक ठप हो गया, हजारों फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। 26 जनवरी तक बर्फबारी कम हुई, लेकिन इसके बाद कड़ाके की ठंड रह गई, जिसके लंबे समय तक बने रहने की आशंका है। 27 जनवरी तक 5.5 लाख से ज्यादा घरों और कारोबारों में बिजली नहीं थी।
टेनेसी के नैशविल में हालात और बिगड़ने की आशंका है, जहां 28 जनवरी की सुबह तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। यहां 1.35 लाख से ज्यादा घर और कारोबार बिना बिजली हैं। मेयर फ्रेडी ओ’कॉनेल ने इसे“एक ऐतिहासिक आइस स्टॉर्म” बताया।शहर के सभी तीन शेल्टर और दो अतिरिक्त शेल्टर पूरी तरह भर चुके हैं।
- Log in to post comments