मामा भांजे की सड़क हादसे में मौत, गड्ढे की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ा

Uncle and nephew die in a road accident after a pothole caused the bike to lose balance.

कोंडागांव (khabargali) कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े ठेमली में सड़क हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव निवासी मामा-भांजा मोटरसाइकिल से बड़े ठेमली में आयोजित मेला देखने गए थे। लौटते समय बड़े ठेमली के जंगल क्षेत्र में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। मृतकों की पहचान लोकेश मंडावी और कमलेश नेताम के रूप में की गई है।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन देर रात अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले की जांच फरसगांव थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।

Category