कोंडागांव (khabargali) कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड अंतर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े ठेमली में सड़क हादसे में मामा और भांजे की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव निवासी मामा-भांजा मोटरसाइकिल से बड़े ठेमली में आयोजित मेला देखने गए थे। लौटते समय बड़े ठेमली के जंगल क्षेत्र में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।