हेलीकॉप्टर में घूमते देख दूसरे बच्चें भी टॉपर बनने हुए मोटिवेट

Meritorious children of 10th and 12th, joyride by helicopter, Devanand Kumeti, Chhattisgarh Board of Secondary Education, Chief Minister Bhupesh Baghel, Khabargali

10वीं और 12 वीं के मेधावी बच्चों को हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराया गया

Meritorious children of 10th and 12th, joyride by helicopter, Devanand Kumeti, Chhattisgarh Board of Secondary Education, Chief Minister Bhupesh Baghel, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के आकाश में लाल रंग के हेलीकॉप्टर को बार-बार आसमान में उड़ता देख बच्चें सहज ही आकर्षित हुए और यह चर्चा का विषय बना रहा। बच्चों को मीडिया के माध्यम से यह पता था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल भी 10वीं और 12 वीं के मेधावी बच्चों को हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराया गया जाएगा। छोटे बच्चें भी भविष्य में अच्छी पढ़ाई कर 10वीं और 12 वीं कक्षा में टॉप करने के लिए प्रेरित हुए। कुशालपुर रायपुर निवासी कक्षा 6वी के छात्र विनायक भार्गव ने बताया कि आज सुबह से लाल रंग के हेलीकॉप्टर को आसमान में उड़ता देख बहुत अच्छा लगा। जब उनके पिताजी ने बताया कि 10वीं और 12 वीं कक्षा में टॉपर्स छात्रों को आज मुख्यमंत्री की पहल पर हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कराया जा रहा है। यह सुनकर छात्र विनायक ने कहा कि जॉयराइड के लिए टॉपर्स बनने के लिए मेहनत करूंगा। इसी प्रकार मोहल्ले के अन्य बच्चे भी आपस में एक दूसरे से चर्चा कर भविष्य में अच्छे नंबर पाकर जॉयराइड में शामिल होने के लिए इच्छा जाहिर कर रहे थे।

अबूझमाड़ के देवानंद ने हेलीकॉप्टर में देखा खुला आसमान

Meritorious children of 10th and 12th, joyride by helicopter, Devanand Kumeti, Chhattisgarh Board of Secondary Education, Chief Minister Bhupesh Baghel, Khabargali

प्रदेश के अबूझमाड़ का 10वीं कक्षा का टॉपर्स देवानंद कुमेटी को आज हेलीकॉप्टर में उड़ने का मौका मिला। वह अपनी खुशी को व्यक्त भी नहीं कर पा रहा है। देवानंद ने कहा कि मेरे गांव गुमियापाल में सूरज की रोशनी भी बहुत मुश्किल से पहुंच पाती है,ऐसे में हेलीकॉप्टर की सवारी किसी सपने से कम नहीं है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हमे हेलीकॉप्टर से आसमान छूने का मौका दे दिया, जिसके लिए मैं उनको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।

नारायणपुर जिले के अबुझमाड़ के विशेष पिछड़ी जनजाति अबुझमाडिया समुदाय के देवानंद कुमेटी ने 10वीं कक्षा में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग से टॉप किया है। देवानंद ने विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर से पढ़कर 90 प्रतिशत अंक हासिल किया है और आगे पढ़कर इंजीनियर बनना चाहता है। आज वो भी हेलीकॉप्टर से जॉयराइड कर बहुत खुश है। अपनी सफ़लता का श्रेय उन्होंने अपने बड़े भाई श्री बुधराम कुमेटी को दिया है। देवानंद ने बताया कि उसके पिता श्री आयतु राम कुमेठी किसान है, किसानी से ही पूरे परिवार का जीवनयापन हो रहा है। उनके गांव और घर में मूलभूत सुविधाएं पहुंच पाना भी मुश्किल हो जाता था पर मुख्यमंत्री श्री बघेल की पहल से अब उन्हें राज्य मे संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिससे उनकी जिंदगी में नयी रोशनी मिल रही है और इसी योजनाओं का लाभ लेकर देवानंद आज यहां तक पहुंच सके हैं।

Category