हॉकी वर्ल्ड कप : जर्मनी तीसरी बना विश्व चैंपियन

Hockey World Cup, Germany became the third world champion, shoot out, defeated Belgium, Bhubaneswar, Odisha, Kalinga Stadium, Niklas Wellen, Gonzalo Peillat, Mats Grembush,khabargali

शूट आउट में बेल्जियम को 5-4 से हराया

भुवनेश्वर (khabargali) ओडिशा के खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में खेले गए हॉकी विश्व कप के फाइनल में जर्मनी ने बेल्जियम को सडन डेथ पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। पेनल्टी शूटआउट में जर्मनी ने बेल्जियम को 5-4 से हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा कर लिया।

जर्मनी के लिए नियमित समय में निकलास वेलेन (29वें मिनट), गोंजालो पेइलाट (41वें मिनट) और कप्तान मैट्स ग्रेमबुश (48वें मिनट) ने गोल दागे। बेल्जियम एक समय पर 2-0 से आगे था, लेकिन जर्मनी ने अपने हौसले के दम पर वापसी की और शूटआउट में मुकाबला 5-4 (फुल टाइम 3-3) से जीत लिया। जर्मनी की ने 17 साल बाद हॉकी वर्ल्ड कप जीता है। जर्मनी इससे पहले साल 2002 और 2006 में हॉकी वर्ल्ड कप का चैंपियन बना था और अब 2023 में ये खिताब जीतकर जर्मनी ने तीसरी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

Related Articles