
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन रायपुर के जवाहर नगर मंडल के द्वारा शुक्रवार को हरियाली तीज अमावस्या के अवसर पर जवाहर नगर के प्राचीन मंदिर श्री शिव मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर के सामने आने-जाने वाले 600 से अधिक राहगीरों को बाके बिहारी राधा रानी का लाडली प्रसाद पूड़ी, सब्जी, खीर का वितरण किया गया।

अग्रवाल समाज की प्रचार प्रसार प्रमुख ज्योति अग्रवाल ने बताया कि अमावस्या के भंडारे का आरम्भ मंदिर समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, माया मुरारका, मुख्य पुजारी राजू महराज़ के कर कमलों द्वारा किया गया। अमावस्या का यह भंडारा द्वितीय बार किया गया है और जवाहर नगर मंडल ने यह निर्णय लिया है कि भंडारा का आयोजन प्रति महीने अमावस्या के दिन किया जाएगा।

ज्योति अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए 27 जुलाई से 9 अगस्त तक झूला उत्सव का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। आज के भंडारा कार्यक्रम में श्याम अग्रवाल, सुमित जैन, आनंद पंजवानी, माया मुरारका, संजू अग्रवाल, बबिता जैन, श्वेता अग्रवाल, अग्रवाल समाज की प्रचार प्रसार प्रमुख ज्योति अग्रवाल, बॉबी जैन, सुनीता मुरारका के अलावा समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

- Log in to post comments