IPS अफसर हाथियों के हमले से बचने की कवायद में घायल हुए

Gaurela-Pendra-Marwahi, SP Trilok Bansal, Elephants Attack, Amaru Forest, Sanjay Tripathi, Chhattisgarh, Khabargali

बिलासपुर (khabargali) गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। एसपी त्रिलोक बंसल पर बुधवार शाम पेंड्रा के अमारू जंगल में हाथियों ने हमला कर दिया है। घटना में एसपी बंसल की पत्नी श्वेता भी घायल हो गई हैं। दोनों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।हमले में 4 वनकर्मी भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों के एक दल के बीच उनकी पत्नी घिर गईं , जिन्हें बचाने के लिए एसपी त्रिलोक बंसल  को हाथियों ने  हमले के इरादे से दौड़ाया, एसपी उनसे बचने के लिए बेतहाशा दौड़ पड़े और एक खेत के मेड़ में अपना संतुलन खो कर चोटिल हो गए। हालात देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर हाथियों के दल का ध्यान भटकाया वर्ना अनिष्ट होने की सम्भावना हो गई थी।   बताया जा रहा है कि वे अपनी पत्नी सहित पेंड्रा के अमारू के जंगल में हाथियों के झुंड को देखने गए थे। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। जिला प्रशासन की टीम  बिलासपुर अपोलो में मौजूद है। राजधानी मुख्यालय से डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी घटना के संदर्भ में जानकारी ली है और घायल एसपी को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए है।

Gaurela-Pendra-Marwahi, SP Trilok Bansal, Elephants Attack, Amaru Forest, Sanjay Tripathi, Chhattisgarh, Khabargali

जिले में लगातार हाथियों का मूवमेंट 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। सूचना मिलने पर SP त्रिलोक बंसल बुधवार शाम अपनी पत्नी, DFO संजय त्रिपाठी और अन्य वनकर्मियों के साथ हाथियों को देखने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पेंड्रा रेंज के अमारू जंगल की 2318 नंबर कंपार्टमेंट में हाथियों ने उन पर हमला कर दिया।