इस वर्ष भी गरबा आयोजन पर रोक..दुर्गोत्सव पर जल्द आ रहा गाइड लाइन

Durgotsav, Garba, Ras, Guideline, Ganeshotsav, Durga idol, Corona, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) प्रदेश में कोरोना नियंत्रित जरूर है पर खत्म नहीं इसलिए प्रशासन हर बड़े आयोजनों की अनुमति देने से पहले पूरी तरह से पड़ताल कर रही है। जिस प्रकार गणेशोत्सव पर बंदिशे लगाई गई है वैसे ही दुर्गोत्सव पर भी रहने के पूरे आसार हैं। गाइडलाइन तैयार होते ही घोषित कर दिए जायेंगे लेकिन गरबा आयोजन की अनुमति नहीं होगी यह तय है,यदि ज्यादा हुआ तो कालोनी सेक्टर में सीमित उपस्थिति के बीच गरबा करने की छूट मिल सकती है। जो जानकारी आ रहा है उसके मुताबिक जो समितियां मोहल्लों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करेंगी वहां की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। पंडाल में आने-जाने के सख्त नियम होंगे। इस दौरान किसी एक को भी कोरोना हुआ तो समितियों के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुर्गा पूजा के दौरान गरबा आयोजित करने के लिए प्रशासन के पास इवेंट कंपनियों की अर्जियां पहुंचने लगी हैं। फिलहाल सभी को विचाराधीन मानते हुए रोक दिया गया है। गणेश विसर्जन के बाद इन सभी आवेदकों को बुलाया जाएगा और उनसे दो टूक कहा जाएगा कि शहर में गरबा के बड़े आयोजन नहीं होंगे। इसके लिए नई गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

गणेश पूजा में जिस तरह से शहर में सख्ती बरती गई है ठीक उसी तरह दुर्गा पूजा में सख्त गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। प्रशासन की सख्ती की वजह से बड़ी समितियों ने दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के फैसले से हाथ खींच लिए हैं। अभी तक किसी भी बड़ी समिति ने प्रशासन के पास प्रतिमा स्थापित करने के लिए आवेदन नहीं किया है। गरबा के बड़े आयोजन पर भले ही सख्ती की जा ही है, लेकिन कॉलोनियों में होने वाले गरबा आयोजनों को थोड़ी राहत मिल सकती है। सोसाइटियों के भीतर 50 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं रहने की शर्त पर अनुमति दी जा सकती है। हालांकि उन पर भी दुर्गा पूजा की गाइडलाइन लागू रहेगी।

Category