जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 भी स्थगित की गई

JEE Main April Exam 2021, Postponed, Corona Transition, National Testing Agency JEE Main Exam, Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank, Khabargali

नई दिल्ली (khabargali) बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लगातार परीक्षाएं टल रही हैं। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा की रद्द और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है । नीट पीजी परीक्षा 2021 को भी स्थगित कर दिया गया है । अब शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 भी स्थगित कर दी गयी है ।

परीक्षा से 15 दिन पहले जारी होगी नई तारीख

 यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है । उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है । छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है । जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को दो पालियों में आयोजित होना था । निशंक ने ट्वीट में आगे लिखा कि जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान एग्जाम होने से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन एग्जाम को चार सेशन में आयोजित कर रही है । दो सेशन एजेंसी की ओर से पूरे किए जा चुके हैं । पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था । जबकि दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था । पहले सेशन में कुल 6,20,978 और दूसरे सेशन में 5,56,248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे ।