
जम्मू कश्मीर (khabargali) जम्मू कश्मीर के उधमपुर में CRPF की गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई है। वहीं 16 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है।
सीआरपीएफ की तरफ से बताया गया कि 187वीं बटालियन का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे। आज सुबह लगभग 10:30 बजे ये वाहन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खाई में गिर गया।
वहीं उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जवानों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
- Log in to post comments