18 जवान थे सवार खबरगली CRPF vehicle fell into a ditch in Udhampur

जम्मू कश्मीर (khabargali) जम्मू कश्मीर के उधमपुर में CRPF की गाड़ी खाई में जा गिरी। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई है। वहीं 16 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है।

सीआरपीएफ की तरफ से बताया गया कि 187वीं बटालियन का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे। आज सुबह लगभग 10:30 बजे ये वाहन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खाई में गिर गया।