जवाहर नगर,स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में ऐसे मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

Shri Radha Krishna Temple at Jawahar Nagar, Shri Krishna Janmashtami Festival, Chief Priest Pt.Malaya Maharaj Ji, Raipur, Mahaprabhu, Khabargali

रायपुर (khabargali) प्रतिवर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी रायपुर के एतिहासिक जवाहर नगर,स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ दिनाँक 30-अगस्त-2021-दिन सोमवार को मनाया जाएगा।

मंदिर के मुख्य पुजारी पँ.मलैया महाराज जी ने बताया कि आयोजन का शंखनाद सुबह 09.00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार जु का (251) किलो दूध से दुधाभिषेक कर किया जावेगा व साथ ही साथ प्रेमी भक्तो द्वारा सुर-मधुर भजनो की प्रस्तुति दी जावेगी ततपश्चात सुबह 10.30 बजे महाआरती कर प्रसाद स्वरूप दूध,फल,मिठाई व माखन-मिश्री का भोग वितरण किया जावेगा। संध्या 06.00 बजे से महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार जु की भव्य श्रृंगार दर्शन का मनोरथ व नाना प्रकार की झांकियों के दर्शन नाना प्रकार के फलों से सुसज्जित हिंडोला व पूरे मंदिर परिसर में अद्भुत विघुत साज-सज्जा होगी। संध्या 07.00 बजे से मंदिर की महिला मंडल की कन्याओ द्वारा भजनो की धुन पर नृत्य । 08.00 से 09.00 बजे एक घण्टा प्रतिदिन महाप्रभु को भजनो से रिझाने वाली प्रेमी महिला मंडल द्वारा भजनो की प्रस्तुति व रात्रि 09.00 बजे से आमंत्रित रसिकजनों द्वारा सुर-मधुर भजनो की अमृतगंगा प्रवाह होवेगी। मध्य रात्रि 12.00 बजे ढोल बाजे, ताशे,मंजीरा,शंख के ध्वनि के मध्य जगत के पालन हार भगबान श्री कृष्ण जन्मोत्सव महाआरती कर मनाया जावेगा।

आयोजकों ने भक्तों से निवेदन किया है कि कृपया मास्क जरूर लगाएं व दूरी अवश्य बनाये रखे सतर्कता ही सावधानी है यह हर भक्तो की जिम्मेदारी है।

Category