नई दिल्ली (खबरगली) कमला पसंद व राजश्री ब्रांड पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू की कथित तौर पर साउथ दिल्ली के पॉश वसंत विहार में सुसाइड से मौत हो गई। दीप्ति चौरसिया (40) मंगलवार दोपहर अपने घर में मृत पाई गईं।
रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने दुपट्टे से फांसी लगा ली, मौके से मिले सुसाइड नोट में लिखा था, ‘रिश्ते में प्यार और भरोसा न हो, तो जीवन का क्या अर्थ है।’ उधर, दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने मीडिया में आरोप लगाया कि दीप्ति की सास और पति उससे मारपीट करते थे। दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी और दंपती के दो बच्चे हैं।
Category
- Log in to post comments