कोपरा जलाशय में एक दिवसीय एशियन वाटर बर्ड सेंसस का कार्यक्रम सम्पन्न

Kopra Reservoir, Asian Water Bird Census, Minister of Forest and Climate Change, Mohammad Akbar, Principal Chief Conservator of Forests Rakesh Chaturvedi, Member Secretary Arun Pandey, Red Crested Pochard, Kingfisher, Little Grebe, Ferruginias Badakh, Khabargali

रायपुर (khabargali) वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी एवं सदस्य सचिव श्री अरुण पांडेय के मार्गदर्शन में 12 फरवरी को वन विभाग बिलासपुर द्वारा कोपरा जलाशय में एक दिवसीय एशियन वाटर बर्ड सेंसस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वाटर बर्ड की प्रजातियों की गणना कर, ऑनलाइन ई-बर्ड ऐप के माध्यम से सफलतापूर्वक पक्षियों की गणना एवं प्रजातियों के प्रकार को लिखा गया।

Kopra Reservoir, Asian Water Bird Census, Minister of Forest and Climate Change, Mohammad Akbar, Principal Chief Conservator of Forests Rakesh Chaturvedi, Member Secretary Arun Pandey, Red Crested Pochard, Kingfisher, Little Grebe, Ferruginias Badakh, Khabargali

यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चला, जिसमें रेड क्रिस्टेड पोचार्ड, किंगफिशर की 2 प्रजातियां, कॉरमोरेंट, लिटिल ग्रीब, फेरुजीनियास बदख, जैसी 115 वाटर बर्ड्स की प्रजातियां देखने को मिली। एशियन वाटर बर्ड गणना कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में श्री अरुण भरोस के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Kopra Reservoir, Asian Water Bird Census, Minister of Forest and Climate Change, Mohammad Akbar, Principal Chief Conservator of Forests Rakesh Chaturvedi, Member Secretary Arun Pandey, Red Crested Pochard, Kingfisher, Little Grebe, Ferruginias Badakh, Khabargali

कार्यक्रम में बिलासपुर वन विभाग से वन मंडलाधिकारी श्री कुमार निशांत, अचानकमार अमरकंटक बायोस्फियर रिजर्व के वन मंडलाधिकारी श्री विष्णु नायर मुख्य रूप से उपस्थित थे। साथ ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय से शोधार्थी प्रतिभागी फरगस मार्क एंथोनी, श्री आलोक चन्द्राकर, सुश्री आकृति ताम्रकर, डॉ. हिमांशु गुप्ता ने भी अपना विशेष योगदान दिया तथा सर्वश्री यश निर्मलकर, अभिजीत शर्मा आदि प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

Category