मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायक प्रत्याशियों ने कांग्रेस प्रवेश किया

Marwahi assembly by-election, Bharatiya Janata Party, major setback, former BJP MLAs Archana Porte and Dhyan Singh Porte, Congress entry, khabargali

मरवाही (khabargali) मरवाही विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की पूर्व विधायक प्रत्याशी अर्चना पोर्ते और ध्यान सिंह पोर्ते ने आज कांग्रेस प्रवेश कर लिया है. आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी अर्चना पोर्ते 2018 में मरवाही से उम्मीदवार रहीं हैं, जबकि भाजपा पूर्व विधायक प्रत्याशी ध्यान सिंह पोर्ते भी 2008 में मरवाही विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इन दोनों नेताओं ने आज प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अटल श्रीवास्तव, संगठन प्रभारी आर पी सिंह प्रवक्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंकज तिवारी, अंसार जूनजानी के सामने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लिया.

कांग्रेस प्रवेश करने के बाद अर्चना पोर्ते ने कहा कि आज मरवाही में फिर हमारे सामने चुनौती उपचुनाव है. पोर्ते ने जोगी परिवार पर करारा प्रहार करने हुए कहा कि यहां के लोग 20 साल से आदिवासियों का हक और अधिकार छीनकर बैठे हैं, जो कहते हैं हम आदिवासी हैं, जिन्होंने 20 साल से मरवाही का विकास नहीं किया. मरवाही की जनता के बारे में नहीं सोचा. जिन्होंने यहां के लोगों की भावनाओं के साथ खेला. जिनके मर्म को जिनके जज्बातों के साथ 20 साल तक उन्होंने ठगा, ऐसे लोगों को इस चुनाव में हम मरवाही से बाहर करेंगे.