
सर्किट हाउस कर्मचारी के साथ मारपीट- गालीगलौच का लगाया आरोप, बर्खास्तगी की मांग
रायपुर (खबरगली) मंत्री केदार कश्यप पर कांग्रेस ने जगदलपुर सर्किट हाउस में चतुर्थ वर्ग कर्मी के साथ मारपीट और उनके मां को ले कर दी गई गाली देने का आरोप लगाया हैं और इसके विरोध में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में मंत्री केदार कश्यप की बर्खास्तगी को ले कर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा मंत्री कश्यप का पुतला दहन किया गया । सोमवार को राजधानी रायपुर में 12बजे गांधी मैदान कांग्रेस भवन से कांग्रेस कार्यकर्त्ता मंत्री केदार कश्यप के बंगले कूच कर घेराव करेंगे। बताते चलें कि स्वयं मंत्री कश्यप और भाजपा पार्टी ने बयान जारी कर उक्त आरोप को कांग्रेस का षड़यंत्र बताया है।
मंत्री केदार कश्यप पर कार्यवाही करे मुख्यमंत्री :दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जगदलपुर के सर्किट हाउस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रसोइए के साथ मंत्री केदार कश्यप के द्वारा की गई मारपीट और मां की गाली दिया जाना बेहद निंदनीय है । केदार कश्यप आदतन गाली बाज नेता है इसके पहले भी कोंडागांव में भी वे ऐसा कर चुके है । भाजपाई सत्ताधीश खुद को खुदा समझने लगे है ।सत्ता के मद में जनता को कीड़ा मकोड़ा समझते है । उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है वह लकवा ग्रस्त है उसका इलाज चल रहा । पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कुछ दिन पहले मोदी की मां को एक सिरफिरे ने गाली दिया था तो पूरी भाजपा ने आसमान सिर पर उठा लिया था ।मुख्यमंत्री सायं भी बहुत आक्रोशित थे ।आज उनके ही मंत्री ने एक गरीब कर्मचारी को मां की गाली दिया है क्या उसकी मां का सम्मान नहीं है ।मोदी की मां के जैसे ही इस गरीब की भी मां है । मुख्यमंत्री अपने मंत्री पर कार्यवाही करे ।ऐसे अभद्र और गालीबाज तथा हिंसक मंत्री को पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री केदार कश्यप से इस्तीफा ले उनके खिलाफ वे इस्तीफा नहीं देते है तो उनको बर्खास्त किया जाय।गरीब कर्मचारी से मारपीट गाली देने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाय। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि अब देखना यह भी होगा मंत्री हटाए जाते है या वह गरीब कर्मचारी नौकरी से हटाया जाता है । यदि कर्मचारी के खिलाफ कोई भी दबाव की कार्यवाही सरकार करती है तो कांग्रेस उसका विरोध करेगी ।
- Log in to post comments