alleges assault and abuse of circuit house employee

सर्किट हाउस कर्मचारी के साथ मारपीट- गालीगलौच का लगाया आरोप, बर्खास्तगी की मांग

रायपुर (खबरगली) मंत्री केदार कश्यप पर कांग्रेस ने जगदलपुर सर्किट हाउस में चतुर्थ वर्ग कर्मी के साथ मारपीट और उनके मां को ले कर दी गई गाली देने का आरोप लगाया हैं और इसके विरोध में रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में मंत्री केदार कश्यप की बर्खास्तगी को ले कर  विरोध प्रदर्शन किया गया तथा मंत्री  कश्यप का पुतला दहन किया गया । सोमवार को राजधानी रायपुर में 12बजे गांधी मैदान कांग्रेस भवन से कांग्रेस कार्यकर्त्ता मंत्री केदार कश्यप के बंगले कूच कर घेराव करेंगे। बताते चलें कि स्वय