ग्वालियर (खबरगली) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के अंतर्गत आने वाले डबरा में मानवता की मिसाल पेश करता एक मामला सामने आया है। यहां स्थित पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवाने आए एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिसके चलते वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। हार्ट बीट रुकने से उसकी सांसे तक थम गई थी, लेकिन पंप के कर्मचारी अरमान खान की सूझबूझ से हार्ट अटैक आने के बावजूद पीड़ित शख्स की जान बच गई। अब अरमान की सूझबूझ की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है।
आपको बता दें कि, नेशनल हाईवे नंबर-44 पर झांसी-ग्वालियर मार्ग पर राम फिलिंग स्टेशन नाम का एक पेट्रोल पंप है। सोमवार शाम करीब 04 बजे यहां एक कार चालक सीएनजी भरवाने रुका था। फिलिंग के बाद जैसे ही वो अपनी कार में बैठकर जाने लगा, तभी अचानक से उसे हार्ट अटैक आ गया। युवक के अचानक बेसुध होकर जमीन पर गिरने से पंप पर हड़कंप मच गया। ये नजारा पंप के कर्मचारी अरमान खान ने देखा, उसे देखकर अंदाजा हो गया कि हो न हो युवक को हार्ट अटैक आया है। उसने समय गवाए बिना तुरंत ही पीड़ित को सीपीआर देना शुरू कर दिया। ये पूरा घटनाक्रम पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
करीब 55 सेकंड सीपीआर देने के बाद आखिरकार युवक की धड़कन लौट आई, जिसके चलते उसे होश आ गया और इस तरह अरमान खान 55 सेकंड की मशक्कत के बाद युवक को मौते के मुंह से छुड़ा लाया और उसकी जान बच गई। होश आते ही अरमान ने उसे उपचार के लिए डबरा सिविल अस्पताल रवाना करा दिया।
- Log in to post comments