रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के महा-शुद्धिकरण अभियान ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को लेकर सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच तीखा राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। रायपुर सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SIR को ‘लोकतंत्र की सफाई’ बताते हुए कहा कि यदि ईमानदारी से प्रक्रिया चली तो रायपुर से ही एक लाख फर्जी वोटर कट जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि कई लोग गांव लौट चुके हैं, कुछ की मृत्यु हो चुकी है और कुछ के पते बदल गए हैं। इसके अलावा, नए मतदान केंद्र भी बनेंगे। दीपक बैज का तीखा पलटवार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के इस बयान को पकड़ते हुए तंज कसा, “बृजमोहन जी ने खुद कबूल लिया कि रायपुर में एक लाख फर्जी वोटर हैं! यही हम सालों से चिल्ला रहे थे। अब भाजपा की पोल खुल गई।” बैज ने कांग्रेस की रणनीति का ऐलान किया कि वे 400 टीमें गठित कर रही हैं और हर जिले में SIR मॉनिटरिंग सेल बनाएंगे। उन्होंने SIR की एक महीने की समयसीमा को अपर्याप्त बताते हुए हाईकमान से अतिरिक्त समय की मांग की। निर्वाचन आयोग की अपील: 15 दिसंबर तक चेक कराएं नाम राज्य निर्वाचन आयुक्त यशवंत कुमार ने नागरिकों से अपील की कि 15 दिसंबर तक BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) से संपर्क कर नाम-पता सत्यापित कर लें। फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम हटाने) और फॉर्म-8 (सुधार) को ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करें। हेल्पलाइन नंबर 1950 पर 24×7 सहायता उपलब्ध है। आंकड़ों के अनुसार, 2024 की मतदाता सूची में रायपुर अर्बन में 22.40 लाख मतदाता हैं। SIR में अनुमानित 1.80 लाख नए नाम जुड़ेंगे, जबकि 1.10 लाख कट सकते हैं। पूरे प्रदेश में 42 हजार BLO घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। SIR प्रक्रिया पर गंभीर सवाल, समय बढ़ाने की मांग पीसीसी चीफ दीपक बैज ने SIR (Systematic Identification of Residents) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि BLO को घर-घर पहुंचने के लिए सिर्फ एक महीना दिया गया है, जबकि फॉर्म उपलब्ध ही नहीं हैं और BLO की कोई ट्रेनिंग नहीं हुई। नवंबर में किसान धान कटाई में व्यस्त रहेंगे, उसके बाद धान खरीदी का सिलसिला शुरू हो जाएगा, ऐसे में घर पर कोई मिलेगा ही नहीं तो सत्यापन कैसे होगा? उन्होंने अबूझमाड़ जैसे दूरदराज क्षेत्रों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां राजस्व सर्वे तक नहीं हुआ, SIR असंभव है। बैज ने चुनाव आयोग से समयसीमा बढ़ाने की मांग की ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम न कटे। बिहार चुनाव पर बैज का दावा: INDIA गठबंधन बनेगी सरकार बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान पर दीपक बैज ने भरोसा जताया कि जनता बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि वहां की NDA सरकार के खिलाफ मजबूत एंटी-इनकंबेंसी है और इसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। बैज ने दावा किया कि बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी। बिलासपुर रेल हादसे पर 1 करोड़ मुआवजे की मांग बिलासपुर रेल हादसे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने गहरा शोक व्यक्त किया, जिसमें 11 लोगों की मौत और 25 से अधिक घायल हुए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बैज ने हादसे को रेलवे की ‘गंभीर लापरवाही’ करार देते हुए सवाल उठाया कि जब उसी ट्रैक पर मालगाड़ी को अनुमति दी गई थी, तो यात्री ट्रेन को क्यों चलाया गया? रेलवे के सूचना तंत्र को पूरी तरह विफल बताते हुए उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये और घायलों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, पूछा कि कितनी ट्रेनों में रेल सुरक्षा कवच प्रणाली लगी है? बैज ने एक और घटना का जिक्र किया कि हादसे की आग ठंडी भी नहीं हुई और आज बिलासपुर में फिर एक बड़ी दुर्घटना टल गई। एक ही ट्रैक पर दो मालगाड़ियां खड़ी थीं और उसी पर यात्री ट्रेन आ गई। उन्होंने तंज कसा, “रेलवे नींद में सो रहा है, सिस्टम चौपट। यात्रियों में दहशत का माहौल है।” एग्रीस्टेक पोर्टल को बताया फेल, ऑफलाइन पंजीयन की मांग किसानों के पंजीयन को लेकर बैज ने एग्रीस्टेक पोर्टल पर हमला बोला कि यह पूरी तरह फेल हो चुका है और लाखों किसान वंचित हैं। उन्होंने सरकार से पोर्टल बंद कर ऑफलाइन पंजीयन तुरंत शुरू करने की मांग की। कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही है, ऐसा उनका दावा है। सहकारी समिति हड़ताल पर चेतावनी धान खरीदी से पहले सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल पर बैज ने चिंता जताई कि दो साल में छत्तीसगढ़ हड़तालों का गढ़ बन गया। यदि हड़ताल खत्म न हुई तो खरीदी कैसे होगी? उन्होंने सरकार से तत्काल हल निकालने की अपील की। ‘वंदे मातरम्’ विवाद: बैज का भाजपा पर प्रहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन के कांग्रेस पर ‘वंदे मातरम्’ बंद करने के आरोप पर बैज ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हर बड़े कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से और समापन वंदे मातरम् से होता है। भाजपा पर निशाना साधते हुए बोले, “अंग्रेजों से माफी मांगने वाली, 53 साल तक तिरंगा न फहराने वाली पार्टी आज कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति सिखा रही है।”
- Log in to post comments