ईडी व भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी... प्रदेश भर में राजमार्गों पर चक्काजाम,  सड़कों में उग्र आंदोलन

Bloqueo económico del Congreso contra la acción de ED, carreteras bloqueadas en todo el estado, protestas violentas en las carreteras, efigies del gobierno de ED y BJP quemadas, Bhupesh Baghel estuvo presente con miles de trabajadores, muchas rutas permanecieron cerradas durante horas debido a la agitación, miles de personas estaban preocupadas, Raipur, Chhattisgarh, KhabarGali

राजधानी में हजारो कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे भूपेश बघेल

आंदोलन की वजह से कई मार्ग घंटों रहे बंद, हजारों लोग हुए परेशान

 रायपुर (खबरगली) भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और जंगलों की कटाई के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश भर में आज मंगलवार को सड़कों पर उतरी। वहीं प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी कर ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।अपने-अपने जिलों के राजमार्गों विशेष तौर पर टोल प्लाजा के दोनों ओर जुटे नेताओं चक्काजाम कर विरोध जताते हुए ईडी और भाजपा सरकार के पुतले भी फूंके। चक्काजाम के चलते लगभग सभी शहरों में दोनों तरफ लगभग तीन घंटों तक आवाजाही थम गई और मालवाहक गाडि़यों और भारी वाहनों की कतारें लग गई।

भूपेश बघेल राजधानी में हुए प्रदर्शन में शामिल हुए 

Bloqueo económico del Congreso contra la acción de ED, carreteras bloqueadas en todo el estado, protestas violentas en las carreteras, efigies del gobierno de ED y BJP quemadas, Bhupesh Baghel estuvo presente con miles de trabajadores, muchas rutas permanecieron cerradas durante horas debido a la agitación, miles de personas estaban preocupadas, Raipur, Chhattisgarh, KhabarGali

राजधानी में वीआईपी चौक के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 में पूर्व मुख्यमंत्री एवं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव भूपेश बघेल समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी पहुंचे। वीआईपी रोड़ में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए वाहनों को रोका।

इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी की गाय, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ महतारी के संसाधनों को सुरक्षित करने की बजाय अडानी को सौंप रहे हैं। छत्तीसगढ़ महतारी की लाज बचाने और लूटेरे अडानी को छत्तीसगढ़ से भगाने. छत्तीसगढ़ को “अडानीगढ़” बनाने के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ की जनता सड़कों पर उतर आई है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा जी एवं कांग्रेस के अन्य निर्दोष साथियों को झूठे आरोपों में फसाया गया हैं। चैतन्य बघेल जो की एक सामान्य किसान परिवार से आते है उन्हें गलत और झूठे आरोपों में फ़साने के उद्देश्य से केंद्र की कठपुतली ई डी के द्वारा गिरफ़्तार किया गया है! छत्तीसगढ़ की जनता इसकी निंदा और विरोध करती हैं। हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह बरार, प्रदेश कांग्रेस के श्रमिक नेता सुशील सन्नी अग्रवाल , विकास उपाध्याय , गिरीश दुबे , सुशील आनन्द शुक्ला , आकाशदीप शर्मा , कमलेश नथवानी सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थित थे।

चैतन्य बघेल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

   शराब घोटाले से जुडे़ एक धनशोधन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को विशेष न्यायालय ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।  ईडी की टीम नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर स्थित अपने जोनल कार्यालय में रखकर चैतन्य से पूछताछ कर रही थी। पांच दिन की ईडी रिमांड मंगलवार को खत्म हुई।