मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने दिनभर लगा रहा लोगों का तांता

Chief Minister Bhupesh Baghel birthday, Agriculture Minister Ravindra Choubey, Forest Minister Mohammad Akbar, Women and Child Development Minister Smt. Anila Bhendia, Industries Minister Kawasi Lakhma, Food Minister Amarjit Bhagat, School Education Minister Dr. Premsai Singh Tekam, Urban Administration and Development Minister Dr.  Shiv Kumar Dahria, Revenue Minister Jaisingh Agrawal, Public Health Engineering Minister Guru Rudra Kumar, Deputy Speaker Manoj Mandavi, Lok Sabha MP Deepak Baij, Parliamentary

मंत्रियों, संसदीय सचिवों, विधायकों, निगम मण्डल के अध्यक्षों सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में ग्रामीण और नागरिक पहुंचे मुख्यमंत्री निवास

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर अनेक मंत्रियों, संसदीय सचिवों, निगम मण्डल के अध्यक्षों, अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों और ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री को पुष्प माला पहनाकर, गुलदस्ते भेंटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। अनेक लोग अपने साथ जन्म दिन का केक लेकर पहुंचे और मुख्यमंत्री से केक कटवाकर उनका जन्मदिन मनाया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल से कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मण्डावी, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सुश्री शकुंतला साहू, श्री चंद्रदेव राय, श्री द्वारिकाधीश यादव, श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर, श्री कुंवर सिंह निषाद, श्री शिशुपाल सौरी, श्री विकास उपाध्याय, डॉ. श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक, श्री मोहन मरकाम, श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, श्री अरूण वोरा, श्री अमितेश शुक्ल, श्री वृहस्पत सिंह, डॉ. विनय जायसवाल, श्री मोहित राम केरकेट्टा, डॉ. के.के. धु्रव, श्री रामकुमार यादव, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष और विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, श्रीमती संगीता सिन्हा, श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, श्रीमती छन्नी साहू, श्रीमती ममता चंद्राकर, नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला, छत्तीसगढ़ राज्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा, श्री राजेश तिवारी, श्री प्रदीप शर्मा, श्री रूचिर गर्ग, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, विशेष सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर रायपुर श्री सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने फोन पर मुख्यमंत्री को दी बधाई

बीजापुर के विधायक श्री विक्रम मण्डावी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों एवं ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को टेलीफोन पर जन्म दिन की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए कल्याण दिव्यांग संघ रायपुर और जनमानव विकलांग संघ बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रतिनिधि भी पहुंचे। इनमें सर्वश्री मोमेश वर्मा, घनश्याम साहू, सुरेखा सोनकर, राजेश वर्मा सहित अनेक दिव्यांग शामिल थे। मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे नागरिकों ने मुख्यमंत्री को खुमरी और फूलों का हार पहनाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और एक बालक अपने पिता के साथ भगवान शिव के भेष में बधाई देने पहुंचा।

Category
Tags