मुस्लिम इंटेलेक्युअल फोरम द्वारा आयोजित कैरियर गाइडेन्स कैम्प में डॉ. मुबारक का वर्कशॉप और मेघावी छात्रों का सम्मान

Muslim Intellectual Forum, M.I.F., Educationist Motivational Speaker Dr. Mubarak Kapri, Mubarak Gauri Saheb, Haji Shafiq, Mohammad Shakeel, SM Hashim Haji Bashir Shaikh Mohd.  Hasan, Syed Aqeel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali
Muslim Intellectual Forum, M.I.F., Educationist Motivational Speaker Dr. Mubarak Kapri, Mubarak Gauri Saheb, Haji Shafiq, Mohammad Shakeel, SM Hashim Haji Bashir Shaikh Mohd.  Hasan, Syed Aqeel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुस्लिम इंटेलेक्युअल फोरम (एम.आई.एफ) के द्वारा छात्र-छात्राओ एवं पालकों के लिये आयोजित कैरियर गाईडेन्स कैम्प में मुम्बई से पधारे विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद् मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. मुबारक कापड़ी का उद्बोधन हुआ । प्रवक्ता ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की मानसिक्ता व रुझान समझना चाहिए और उनसे मित्रतापूर्ण संबंध रखें और हर विषय पर खुल कर बात करें ताकि बच्चे अपनी भावनाओं और विचारों को बांटने के लिए बाहरी व गलत लोगों का सहारा न लें जिस से उनके बिगड़ जाने का ख़तरा उत्पन्न होता है । माता-पिता जब तक बच्चो के साथ हर छेत्र में उनकी ताकत, हौसला और मोटिवेटर बन कर नहीं रहेंगे तब तक बच्चों का पूर्ण विकास संभव नहीं है। माता-पिता के आपसी वाद-विवाद बच्चों पर बड़ा बुरा असर डालते है इसलिए चाहिये कि माता-पिता एक आर्दश दम्पत्ति बन कर बच्चों के सामन रहें ।

Muslim Intellectual Forum, M.I.F., Educationist Motivational Speaker Dr. Mubarak Kapri, Mubarak Gauri Saheb, Haji Shafiq, Mohammad Shakeel, SM Hashim Haji Bashir Shaikh Mohd.  Hasan, Syed Aqeel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस दुनिया में इन्सानो के ईश्वर के बाद सबसे बड़े हितैषी माता-पिता, भाई बहन होते हैं, अपने बच्चों की हर छोटी-बड़ी जरूरतो के लिए माता-पिता हर तरह की कुरबानियाँ देते है जिसे इन्सान को कभी नहीं भूलना चाहिए । इन्सान अपनी पूरी जिन्दगी में माता-पिता के एहसानों का बदला अदा नही कर सकता अपनी बातों से प्रवक्ता ने धार्मिक किताबों और नज़रियो से पुष्ट किया । कार्यक्रम में मेघावी छात्रों का भी सम्मान किया गया |

दो (पी.एच.डी) के साथ - साथ करीब 400 छात्रों का सम्मान हुआ । साथ ही पिछले 30 सालो से मेघावी छात्रों का सम्मान कर हौसला बढ़ाने का काम कर रही है। मुस्लिम इन्टेलेक्युअल फोरम के अध्यक्ष व अन्य सदस्यगणो ने पिछने तीन महीनों की मेहनत कर के इस सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें मुख्यतः सर्वश्री मुबारक गौरी साहब, हाजी शफीक , मोहम्मद शकील, एस एम हाशिम हाजी बशीर शेख मो. हसन, सैय्यद अकील ने अपना अथक योगदान दिया ।

Muslim Intellectual Forum, M.I.F., Educationist Motivational Speaker Dr. Mubarak Kapri, Mubarak Gauri Saheb, Haji Shafiq, Mohammad Shakeel, SM Hashim Haji Bashir Shaikh Mohd.  Hasan, Syed Aqeel, Raipur, Chhattisgarh, KhabargaliMuslim Intellectual Forum, M.I.F., Educationist Motivational Speaker Dr. Mubarak Kapri, Mubarak Gauri Saheb, Haji Shafiq, Mohammad Shakeel, SM Hashim Haji Bashir Shaikh Mohd.  Hasan, Syed Aqeel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali