नामांकन का आज आखिरी दिन... होगा घमासान

Today is the last day of nomination, there will be a fierce battle, 474 candidates filed 740 nomination papers for 70 assembly constituencies, second phase of Chhattisgarh assembly elections, Khabargali.

अब तक 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किया

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी मौका आज 30 अक्टूबर है। राजनीति दलों के घोषित और बागी प्रत्याशी आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगे इसलिए घमासान का माहौल रहेगा। अब तक 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 474 अभ्यर्थियों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 के द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग के कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थी दो नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। द्वितीय चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को मतदान होगा।

दोनों ही चरणों की मतगणना तीन दिसंबर 2023 को

 इसी तरह खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डोंडीलोहारा, गुंडरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में भी 17 नवंबर को मतदान होगा। प्रथम और द्वितीय दोनों ही चरणों की मतगणना तीन दिसंबर 2023 को होगी।

Category