नहर में गिरी पिकअप वाहन, दो बच्चे सहित पांच ग्रामीण बहे

 Pickup vehicle fell into the canal, five villagers including two children swept away  cg news korba news cg big news khbargali

कोरबा (khabargali) छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप हसदेव बांयी तट नहर में गिर गई। जिस समय यह घटना हुई, नहर में पानी का बहाव तेज था। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए ग्रामीण चींखने-चिल्लाने लगे। तेज बहाव में दो बच्चे और तीन महिलाएं बह गई। इसमें सात साल की बच्ची तान्या साहू, दो वर्ष का नमन कंवर के अलावा इतवारी बाई कंवर (60), मानमति कंवर (70) और जाम बाई कंवर (70) शामिल हैं। 

हालांकि घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर एक महिला का शव बरामद हुआ है। गोताखोरों की मदद से अन्य चार की तलाश की जा रही है। दुर्घटना के समय पिकअप पर लगभग 25 ग्रामीण सवार थे। विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम मुकुंदपुर के पास चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और वह नहर में समा गई। कुछ लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को घटनास्थल पर स्नान कर रहे लोगों ने बचा लिया। रविवार देर शाम तक नहर में तलाश जारी रहा। जल संसाधन विभाग ने लापता ग्रामीणों की तलाश के लिए नहर में पानी के बहाव को रोक दिया गया।  

Category