दो बच्चे सहित पांच ग्रामीण बहे खबरगली Pickup vehicle fell into the canal

कोरबा (khabargali) छट्ठी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप हसदेव बांयी तट नहर में गिर गई। जिस समय यह घटना हुई, नहर में पानी का बहाव तेज था। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए ग्रामीण चींखने-चिल्लाने लगे। तेज बहाव में दो बच्चे और तीन महिलाएं बह गई। इसमें सात साल की बच्ची तान्या साहू, दो वर्ष का नमन कंवर के अलावा इतवारी बाई कंवर (60), मानमति कंवर (70) और जाम बाई कंवर (70) शामिल हैं।